चेन्नई, 27 मार्च (भाषा) अंडर-17 में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी पायस जैन ने बृहस्पतिवार को डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर चेन्नई में पहले दिन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के पदक विजेता जी साथियान को राउंड ऑफ 64 में पराजित कर दिया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त जापानी जोड़ी टोमोकाजू हरिमोटो और सोरा मत्सुशिमा ने पुरुष युगल मुकाबले में अपना दबदबा बनाया, जबकि मिवा हरिमोटो और मियू किहारा ने महिला युगल ड्रॉ में भी सफलता को दोहराया।
बाद में भारत के महान खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने क्वालीफायर अनिर्बान घोष पर 3-0 की जीत के साथ अपने विदाई टूर्नामेंट की शुरुआत की।
शरत ने पुरुष युगल में स्नेहित सुरवज्जुला के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लुम और फिन लू को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में हराया।
इस टूर्नामेंट में विजेताओं को 600 रैंकिंग अंक और 275,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
गुजरात के मानव ठक्कर, हरमीत देसाई और मानुष शाह की तिकड़ी ने पुरुष एकल में मजबूत शुरुआत की।
भारतीय महिला एकल वर्ग के रोमांचक मुकाबले में अयहिका मुखर्जी ने वाइल्डकार्डधारी और अपनी युगल जोड़ीदार सुतीर्था मुखर्जी को पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में हराया।
भाषा नमिता
नमिता