पेशावर, 19 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को एक मदरसे की दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह दुखद घटना अका खेल, मादा खेल इलाके में हुई, जहां तेज हवाओं के कारण मदरसे की जर्जर दीवार गिर गई, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पेशावर भेजा गया है।
भाषा रंजन पारुल
पारुल