इस्लामाबाद, 18 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान में पोलियो वायरस को जड़ से मिटाने के प्रयास सफल होते दिख रहे हैं क्योंकि दो महीने से अधिक समय से इस बीमारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
इससे पहले इस साल के दौरान पोलियो के छह मामले सामने आ चुके थे जबकि 2024 में इनकी संख्या 74 रही थी। हालांकि 10 फरवरी के बाद से कोई मामला सामने नहीं आया है।
‘डॉन’ की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई एक बैठक में पोलियो को मिटाने के प्रयासों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि व्यापक राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियानों के कारण वायरस के फैलने पर लगाम लगी है।
प्रधानमंत्री ने पोलियो से संबंधित संस्थानों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और पाकिस्तान को पोलियो मुक्त बनाने के लिए काम कर रहे सहयोगियों की सराहना की।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को देश में जारी पोलियो टीकाकरण अभियानों के बारे में लोगों को जागरुक करने की अपील की।
प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा, “यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि 21 अप्रैल से शुरू होने वाले पोलियो-रोधी अभियान के दौरान पांच वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाई जाए।”
दुनिया में केवल दो देश पोलियो से प्रभावित हैं। दूसरा देश पड़ोसी अफगानिस्तान है।
भाषा
जोहेब मनीषा नरेश
नरेश