पेशावर, 24 मार्च (भाषा) पाकिस्तान में खैबर जिले की सीमा के जरिए अवैध रूप से देश में आए 53 अफगान बच्चों को उनके देश वापस भेज दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इन बच्चों ने काम की तलाश में पाकिस्तान में घुसने के लिए सीमा पर लगी बाड़ को काट दिया था।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को रविवार को अफगानिस्तान के प्राधिकारियों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि तोरखम सीमा चौकी पर तैनात अधिकारियों ने इन अफगान बच्चों की वापसी सुनिश्चित की।
अधिकारी ने बताया कि अफगान बच्चों द्वारा अवैध रूप से सीमा पार करने की घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रतिदिन करीब 700 ऐसे प्रयास होते हैं।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी