पाकिस्तान पुलिस ने इमरान खान की बहनों को रिहा किया |

Ankit
2 Min Read


(सज्जाद हुसैन)


इस्लामाबाद, 17 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों और उनकी पार्टी के नेताओं को उनसे जेल में मिलने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ समय हिरासत में रखने के बाद बृहस्पतिवार को रिहा कर दिया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक-नेता इमरान खान (72) को 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में रखा गया है और उनके परिवार के सदस्यों और कानूनी टीम को सप्ताह में दो बार मंगलवार और बृहस्पतिवार को उनसे मिलने की अनुमति दी जाती है।

ऐसा बताया जा रहा है कि रावलपिंडी पुलिस ने शिपिंग कंटेनर रखकर अदियाला जेल की ओर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था और खान से मिलने आए आगंतुकों को वापस जाने के लिए कहा था।

हालांकि खान की बहनों और उनकी पार्टी के नेताओं ने वापस जाने से इनकार कर दिया।

गतिरोध जारी रहने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खान की तीन बहनों अलीमा खान, उज्मा खान और नोरीन खान के साथ-साथ ‘पीटीआई’ नेताओं उमर अयूब खान, कासिम नियाजी, अहमद खान और हामिद रजा को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाद में उन्हें जेल क्षेत्र से काफी दूर छोड़ दिया गया।

इससे पहले ‘पीटीआई’ प्रवक्ता शेख वकास अकरम ने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘‘बेहद निंदनीय’’ बताया।

‘जियो न्यूज’ से बात करते हुए उन्होंने सरकार से मांग की कि वह हिरासत में लिए गए ‘पीटीआई’ नेताओं और खान की बहनों को तुरंत रिहा करे।

इस सप्ताह यह दूसरी बार है जब पुलिस ने ‘पीटीआई’ नेताओं को अदियाला जेल के बाहर से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को भी उन्हें इसी तरह की परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

भाषा

देवेंद्र वैभव

वैभव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *