इस्लामाबाद, आठ अप्रैल (एपी) पाकिस्तान अपनी खानों व खनिज क्षेत्र में निवेश के लिए अमेरिका, सऊदी अरब और चीन के प्रतिनिधिमंडलों के लिए मंगलवार को एक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इस सम्मेलन के दौरान अधिकारियों को अरबों डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद है।
इस आयोजन का उद्देश्य पाकिस्तान के तांबा, सोना, लिथियम और अन्य खनिजों के विशाल भंडार को दुनिया के सामने लाना। साथ ही लंबे समय से उपेक्षित इस क्षेत्र में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देना है।
पाकिस्तान खनिज निवेश फोरम की शुरुआत उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने की।
उन्होंने बयान में कहा , ‘‘ पाकिस्तान रणनीतिक रूप से वैश्विक खनन महाशक्ति के रूप में उभरने की स्थिति में है।’’
डार ने कहा कि देश के पास दुनिया के सबसे बड़े अज्ञात भंडारों में से एक है। वह संभावित निवेशकों को प्रोत्साहन भी दे रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और देश के शक्तिशाली सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
एपी निहारिका
निहारिका