(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 29 मार्च (भाषा) पाकिस्तान सरकार ने 31 मार्च तक स्वेच्छा से अफगानिस्तान नहीं लौटने वाले अफगान नागरिकों को हिरासत में लेने और उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तान सरकार ने जनवरी में ‘अफगान सिटीजन कार्ड’ (एसीसी) धारकों से कहा था कि वे 31 मार्च तक पाकिस्तान छोड़ दें, अन्यथा उन्हें निर्वासित कर दिया जाएगा।
शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में 31 मार्च की समय सीमा के बाद एसीसी धारकों को वापस भेजने की व्यवस्था की समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने की।
अधिकारियों ने शुक्रवार की बैठक में बताया कि एसीसी धारकों को अफगानिस्तान वापस भेजने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
‘डॉन’ अखबार के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि निर्वासन से पहले अफगान नागरिकों को हिरासत में रखने के लिए हिरासत केंद्र बनाए गए हैं, जहां भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
भाषा योगेश सिम्मी
सिम्मी