पेशावर, 24 फरवरी (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में 10 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की मीडिया शाखा ने सोमवार को यह जानकारी दी।
‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के एक बयान के अनुसार, आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार रात से सोमवार सुबह के बीच बाग इलाके में यह अभियान चलाया गया।
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए।
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में दो अभियान चलाया था। सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले सात आतंकवादियों को मार गिराया था जबकि पिछले हफ्ते दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में एक अभियान में 30 आतंकवादी मारे गए थे।
भाषा शुभम अविनाश
अविनाश