मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि पांच विदेशी विश्वविद्यालयों ने नवी मुंबई के उपनगरीय इलाके में अपने परिसर स्थापित करने की दिलचस्पी दिखाई है।
फडणवीस ने यहां यूएसआईबीसी के एक कार्यक्रम में कहा कि इनमें से तीन विश्वविद्यालय अमेरिका के हैं जबकि एक-एक विश्वविद्यालय ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के हैं।
उन्होंने कहा कि नवी मुंबई में अपना परिसर खोलने की मंशा जताने वाले तीनों अमेरिकी विश्वविद्यालयों की गिनती दुनिया के शीर्ष 50 शिक्षण संस्थानों में होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक इन विश्वविद्यालयों के साथ औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं क्योंकि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मंजूरी मिलने के बाद ही ऐसा समझौता किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इस मामले में यूजीसी के साथ संपर्क में है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय