पहली बार महिलाओं के अग्निवीर दस्ते और ‘रोबोटिक खच्चरों’ ने हिस्सा लिया |

Ankit
2 Min Read


पुणे, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को 77वीं सेना दिवस परेड में कई चीजें पहली बार देखने को मिलीं, जिनमें राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की लड़कियों का मार्चिंग दस्ता, महिलाओं का अग्निवीर दस्ता और ‘रोबोटिक खच्चरों’ का एक समूह शामिल था।


वार्षिक परेड महाराष्ट्र के इस ऐतिहासिक शहर में ‘बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप’ (बीईजी) और सेंटर में हुई, जो सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है।

पुणे ने पहली बार प्रतिष्ठित परेड की मेजबानी की।

एनसीसी की बालिका कैडेट्स और बेंगलुरू स्थित ‘कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी), सेंटर एंड स्कूल’ में प्रशिक्षण लेने वालीं महिला अग्निवीर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था।

सोलापुर जिले की अग्निवीर जी. समीक्षा विनोद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह हमारे लिए एक उल्लेखनीय दिन है। हमने पिछले नवंबर में सीएमपी में प्रशिक्षण पूरा किया था और पिछले एक महीने से सेना दिवस परेड के लिए अभ्यास कर रहे हैं। हमने इसके लिए बहुत मेहनत की थी। हमें बहुत गर्व महसूस हुआ और यहां तक ​​कि नागरिक भी हमारा उत्साहवर्धन कर रहे थे।’’

अग्निवीर अंकिता पुजारी बसवराज भी परेड की समाप्ति के बाद उतनी ही प्रसन्न थीं तथा उन्होंने गौरवपूर्ण क्षणों का लुत्फ उठाया।

महिला अग्निवीरों ने जहां हरे और लाल रंग की टोपी के साथ काली वर्दी पहन रखी थी, वहीं एनसीसी कैडेट्स अपनी विशिष्ट खाकी वर्दी और लाल रंग की टोपी पहने हुए थीं।

भाषा देवेंद्र जोहेब

जोहेब



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *