जींद, छह मार्च (भाषा) भारतीय पहलवान और जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर गर्भवती होने की जानकारी दी।
विनेश फोगाट (31) ने पति सोमवीर राठी के साथ ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए यह जानकारी दी।
विनेश और सोमवीर ने पोस्ट में लिखा, “नये अध्याय के साथ जारी रहेगी हमारी प्रेम कहानी।”
विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके घर में खुशियां आने वाली हैं।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र