श्रीनगर, छह अगस्त (भाषा) पहलगाम के रास्ते अमरनाथ गुफा जाने वाले पारंपरिक मार्ग बुधवार से रखरखाव कार्यों के लिए बंद रखा जाएगा, ऐसे में वर्तमान अमरनाथ यात्रा को केवल बालटाल मार्ग से ही अनुमति रहेगी। एक बयान में यह जानकारी दी गयी है।
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘हाल में हुई बारिश के कारण श्री अमरनाथ जी यात्रा के पहलगाम मार्ग की तत्काल मरम्मत करने और उसका रखरखाव कार्य करने की आवश्यकता है। ऐसे में यह यात्रा बालटाल मार्ग से जारी रहेगी।’’
इस साल इस यात्रा में दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पांच लाख का आंकड़ा पार कर गई है।
इस बीच, मंगलवार को 2,800 से अधिक तीर्थयात्रियों ने ‘लिंगम’ के दर्शन किए।
यह 52 दिवसीय यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी जिसका समापन 19 अगस्त को होगा।
जम्मू से प्राप्त समाचार के अनुसार आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा की मंगलवार को समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने आधार शिविर कटरा में सभी हितधारकों के साथ बैठक में निर्बाध यात्रा के लिए मंदिर क्षेत्र में संबंधित तैयारियों का मूल्यांकन किया।
भाषा
राजकुमार रंजन
रंजन