कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा और कुशल कामकाज पर निर्देशों की एक सूची जारी करते हुए कहा कि इन्हें तुरंत लागू करने की जरूरत है।
ये निर्देश सरकार द्वारा इन्हीं मुद्दों पर आंदोलनरत कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ बैठक के एक दिन बाद जारी किए गए हैं।
मुख्य सचिव मनोज पंत द्वारा प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) एन एस निगम को भेजे गए दो पृष्ठों के पत्र में, ‘‘स्वास्थ्य केंद्रों में ड्यूटी कक्ष, शौचालय, सीसीटीवी, पेयजल सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता’’ की आवश्यकता का उल्लेख किया गया है।
जारी किए गए 10 निर्देशों में से एक में कहा गया है कि इस संबंध में कार्य यथाशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। यह निर्देश कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा पंत को कल रात पश्चिम बंगाल सरकार के साथ हुई बैठक के मुख्य बिंदुओं का मसौदा सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद आया है।
इसमें यह भी कहा गया है कि राज्य ने सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों की सुरक्षा ऑडिट करने के लिए पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुरजीत कर पुरकायस्थ को नियुक्त किया है। निर्देश के अनुसार, सभी निर्देशों को तुरंत लागू किया जाना चाहिए।
भाषा आशीष धीरज
धीरज