नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से एक व्यवसायी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सागर (35) पट्टे पर होटल चलाता है और इस मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सागर का अपहरण 26 मार्च को हुआ था।
स्थानीय व्यापारी संघ ने सुभाष नगर चौक से तिलक नगर थाने तक कैंडल मार्च निकालने की घोषणा की है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश