अमरावती, 16 मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने रविवार को पवन कल्याण पर अपनी जनसेना पार्टी को ‘‘आंध्र सांप्रदायिक पार्टी’’ में तब्दील करने का आरोप लगाया।
एपीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अभिनय से राजनीति में आए कल्याण ने एक बार दावा किया था कि जनसेना की स्थापना लोगों के लिए की गई थी, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर इसे ‘‘एक ही धर्म की सेवा करने वाले एजेंडे’’ में बदल दिया है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने दावा किया, ‘‘जनसेना को आंध्र सांप्रदायिक पार्टी में बदल दिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पार्टी, जिसे शुरू में जनता की पार्टी बताया गया था, वह एक विशेष धर्म के एजेंडे की सेवा करने लगी है।’’
शर्मिला की यह टिप्पणी कल्याण के हाल ही में जनसेना स्थापना दिवस पर दिए गए भाषण के बाद आई है। कल्याण ने अपने भाषण में ‘छद्म धर्मनिरपेक्षता’, परिसीमन, केंद्र के साथ तमिलनाडु की भाषा नीति विवाद और उत्तर-दक्षिण विभाजन सहित कई विवादास्पद राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की थी।
भाषा धीरज रंजन
रंजन