Pariksha Pe Charcha 2025: अगर आप भी 2025 में बोर्ड की परीक्षा में देने जा रहे हैं और एग्जाम को लेकर आप काफी परेशान हैं तो आज ही पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर लें। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का 8वां संस्करण जनवरी 2025 में भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 14 जनवरी 2025 है। ऐसे में जो भी छात्र, टीचर्स, माता-पिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले Pariksha Pe Charcha 2025 में शामिल होना चाहते हैं वे mygov.in पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Read More: Sarkari Naukri 2025: अब 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे सरकारी नौकरी, यहां 305 पदों पर निकली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
पीएम से सवाल पूछने का मिलेगा मौका
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संवादात्मक कार्यक्रम में प्रतिभागियों का चयन mygov.in पोर्टल पर ऑनलाइन MCQ प्रतियोगिता के जरिए किया जाएगा। ऑनलाइन प्रतियोगिता 14 जनवरी को समाप्त होगी। यह कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए है। सभी प्रतिभागियों को ‘परीक्षा पे चर्चा’ में शामिल होने का एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का मौका देती है।
Read More: MPESB Recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल
मुख्य कार्यक्रम से पहले छात्रों में उत्साह बढ़ाने के लिए 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्वदेशी खेल सत्र, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, छात्रों द्वारा बनाए गए छोटे वीडियो और प्रशंसापत्र, छोटे एंकर और अतिथि-मॉडल पीपीसी सत्र, योग सह ध्यान सत्र, सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस द्वारा गीत प्रदर्शन, पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता, मेंटल हेल्थ वर्कशॉप, प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल है।
परीक्षा पे चर्चा 2025 का उद्देश्य
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों में परीक्षा का तनाव कम करना है। साथ ही छात्रों को उनके सपने पूरा करने में सहायता करने के लिए माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन करना है। इस कार्यक्रम के माध्य से पीएम मोदी छात्रों में एग्जाम प्रेशर कम करने की कोशिश करते हैं। साथ ही छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए टिप्स देते हैं और उन्हें मोटिवेशन देते हैं।
Read More: Indian Railway Latest Bharti: रेलवे में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन
परीक्षा पे चर्चा के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
परीक्षा पे चर्चा रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia1.mygov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर Participate Now पर क्लिक करना होगा।
अब आपक अपनी कैटेगरी के अनुसार- Student (Self Participation), Student (Participation through Teacher login), Teacher, Parent का चुनाव कर उसके नीचे क्लिक टू पार्टिसिपेट पर क्लिक करें।
अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दर्ज करके पंजीकरण करें।
इसके बाद अन्य डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
परीक्षा पे चर्चा 2025 का 8वां संस्करण जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। सटीक तारीख की जानकारी बाद में दी जाएगी।
इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए mygov.in वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों का पालन करें।
परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 14 जनवरी 2025 है।
छात्र, शिक्षक, और अभिभावक इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान परीक्षा की तैयारी, तनाव प्रबंधन, और छात्रों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए mygov.in पर विजिट करें।