पथनमथिट्टा (केरल), पांच फरवरी (भाषा) पथनमथिट्टा में बुधवार तड़के एक बार के सामने पुलिस ने कथित तौर पर ‘गलत पहचान’ के कारण एक परिवार पर हमला किया, जिसमें परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बार के प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ लोग वहां उपद्रव कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस का एक गश्त वाहन बार पहुंचा और वहां स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
घायल व्यक्तियों ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस की टीम ने कथित तौर पर बार के आसपास मौजूद सभी लोगों की पिटाई की, जिसमें वह परिवार भी शामिल था जिसकी गाड़ी वहां खड़ी थी।
सूत्रों ने बताया कि परिवार के कुछ सदस्य गाड़ी से बाहर आ गए थे, जिन्हें डराने के लिए कथित तौर पर पीटा गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस के हमले से बचने के लिए वहां से दूर जाने की कोशिश में इनमें से तीन लोग फिसल कर गिर गए और घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पथनमथिट्टा जिला सचिव राजू अब्राहम समेत कई नेताओं ने परिवार पर पुलिस के हमले की निंदा की और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस नेता और पथनमथिट्टा के सांसद एंटो एंटनी ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीनों से पथनमथिट्टा जिले में ‘पूरी तरह अराजकता’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में अपराध रोकने में विफल रही पुलिस अब अपराध करने वाली बन गई है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि पथनमथिट्टा के पुलिस उपाधीक्षक एस. नंदकुमार घटना की जांच के तहत पुलिसकर्मियों और घायल व्यक्तियों के बयान ले रहे हैं।
नंदकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे जांच पूरी करने दीजिए और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।’’
भाषा सुरभि माधव
माधव