MP High Court. Image Source- IBC24 File
ग्वालियरः MP High Court ‘पति का पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं है’.. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने यह फैसला सुनाते हुए पति को क्लीनचिट दी है। पत्नी ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रकरण में हवाला देते हुए कहा कि पुरुष का पत्नी के साथ यौन क्रिया बलात्कार नहीं है। यदि धारा 377 के तहत परिभाषित अप्राकृतिक यौन संबंध पति द्वारा पत्नी के साथ किया जाता है, तो इसे भी अपराध नहीं माना जा सकता। न्यायालय ने धारा 377 के आरोप से पति को क्लीनचिट दी, जबकि अन्य धाराओं में ट्रायल चलेगी।
Read More : Surajpur triple murder case: सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया था कि पति शराब पीकर अप्राकृतिक कृत्य करता है और दहेज की मांग करता है। दहेज देने से इनकार करने पर पति मारपीट करता है। दोनों की शादी 30 नवंबर 2020 को हुआ था। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्ते में अप्राकृतिक कृत्य और दहेज की मांग के बाद खटास आ गई। महिला ने 25 फरवरी 2024 को महिला थाना पड़ाव में एफआईआर दर्ज कराई थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं है। कोर्ट ने इसके लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रकरण हवाला दिया। कोर्ट ने धारा 377 के आरोप से पति को क्लीनचिट दी, जबकि दहेज सहित धाराओं में सुनवाई चलेगी।
Read More : Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Video: ‘इस घर में आपको नहीं होना चाहिए..’, वीकेंड का वार में करणवीर पर जमकर भड़के भाईजान, जानें क्यों कही ये बात
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध को लेकर क्या फैसला सुनाया?
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कहा कि पति द्वारा पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना अपराध नहीं है, और इस मामले में पति को धारा 377 के तहत आरोप से क्लीनचिट दी है। हालांकि, अन्य धाराओं में ट्रायल जारी रहेगा।
अप्राकृतिक यौन संबंध मामले में मध्यप्रदेश में किस फैसले का हवाला दिया?
कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रकरण का हवाला देते हुए यह फैसला लिया और कहा कि अगर पति द्वारा पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाते हैं, तो इसे अपराध नहीं माना जा सकता।
पत्नी ने पति के खिलाफ क्या आरोप लगाए थे?
पत्नी ने पति पर दहेज प्रताड़ना, शराब पीकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और दहेज की मांग करने का आरोप लगाया था। साथ ही, उसने यह भी कहा कि पति दहेज नहीं देने पर मारपीट करता था।
इस मामले में कोर्ट ने क्या आदेश दिया?
कोर्ट ने इस मामले में पति को धारा 377 के तहत अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप से क्लीनचिट दी, जबकि दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं में सुनवाई जारी रहेगी।
अप्राकृतिक यौन संबंध मामले में पत्नी और पति की शादी कब हुई थी?
पत्नी और पति की शादी 30 नवंबर 2020 को हुई थी, जिसके बाद उनके रिश्ते में खटास आ गई और विवाद शुरू हुआ।