ठाणे, 28 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई के उल्वे में पति की हत्या के आरोप में पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को 38 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद होने के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दंपति के नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया गया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सचिन मोरे नामक व्यक्ति का शव 23 फरवरी की सुबह वावहाल गांव में एक पुल के पास मिला था।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जब शव मिला तो उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, जिसक बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया था। इस बीच, एक महिला और उसके बेटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति 22 फरवरी से लापता है। पुलिस ने मोरे की तस्वीर मां-बेटे को दिखाई और उन्होंने उसकी पहचान की।’’
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने महिला से उसके पति के बारे में पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिए, जिससे पुलिस को संदेह हुआ।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की।
उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि दम घुटने के कारण मोरे की मौत हुई थी। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसका पति उसे परेशान करता था और वह उससे तलाक लेना चाहती थी।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मोरे तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसकी पत्नी ने अपने बेटे, दोस्त रोहित टेमकर और ऑटोरिक्शा चालक प्रथमेश म्हात्रे के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
उन्होंने बताया कि साजिश के अनुसार, मोरे की पत्नी ने उसे करेले के जूस में नींद की दवा मिलाकर पिला दी और जब वह बेहोश हो गया, तो उन्होंने उसे ऑटोरिक्शा में बिठा दिया। इसके बाद महिला ने एक लंबे कपड़े से उसका गला घोंट दिया और फिर उसके शव को पुल पर फेंक दिया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को मृतक की 35 वर्षीय पत्नी और दोस्त रोहित टेमकर और ऑटोरिक्शा चालक प्रथमेश म्हात्रे को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही महिला के 16 वर्षीय बेटे को भी हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया।
उन्होंने बताया कि तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पांच मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा
प्रीति अविनाश
अविनाश