नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पतंजलि आयुर्वेद और पांच अन्य इकाइयों के मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
आयोग ने एक नोटिस में कहा, ‘‘प्रस्तावित अधिग्रहण को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा छह (चार) के अंतर्गत ‘ग्रीन चैनल रूट’ के तहत अधिसूचित किया जा रहा है।’’
‘ग्रीन चैनल रूट’ के तहत, ऐसा लेनदेन आता है, जिससे प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का जोखिम न हो। मामले को प्रतिस्पर्धा नियामक को सूचित किए जाने पर उसे स्वीकृत माना जाता है।
पतंजलि आयुर्वेद के अलावा, लेनदेन में भाग लेने वाली इकाइयां एसआर फाउंडेशन, रीति फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन हैं।
सीसीआई को दी गयी सूचना के अनुसार, ‘‘अधिग्रहण करने वाली इकाइयों का शेयर खरीद के माध्यम से मैग्मा जनरल इंश्योरेंस लि. में 98.055 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव है।’’
आयोग की मंजूरी के बाद, बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लि. मैग्मा जनरल इंश्योरेंस की प्रवर्तक इकाई होगी। इससे पतंजलि के कारोबार में विविधता आएगी, जो वर्तमान में स्वास्थ्य और दैनिक उपयोग के सामान के कारोबार से जुड़ी है।
भाषा रमण अजय
अजय