पटना में होली पर्व, जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न |

Ankit
3 Min Read


पटना, 14 मार्च (भाषा) बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को होली पर्व और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


पटना के पुलिस उपाधीक्षक (कानून-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि होली पर्व और जुमे की नमाज के एक ही दिन पड़ने के मद्देनजर सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाकों विशेष रूप से मस्जिदों के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी।

उन्होंने जुमे की नमाज का जिक्र करते हुए कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे थे कि नमाज के लिए मस्जिदों की ओर जाने वाले लोगों को रंगों के त्योहार के कारण कोई परेशानी न हो।’

उन्होंने कहा कि संबंधित मस्जिदों के इमामों की मदद से नमाजियों को सलाह दी गई थी कि नमाज के बाद अपने घर लौट जाएं।

इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक बधाई संदेश में कहा, “रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं। होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं।”

पटना जंक्शन के बगल में स्थित जामा मस्जिद से नमाज पढ़ कर निकले कई नमाजियों को यह कहते हुए सुना गया, “हमने नमाज अदा कर ली है। अब, हम होली पर्व को अपने हिंदू भाइयों के साथ मनाएंगे। हमने हमेशा एक-दूसरे के त्योहारों में भाग लिया है।’’

इससे पूर्व पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘ होली (राज्य में) कल और परसों मनाई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और साथ-साथ रमजान का पावन महीना भी चल रहा है जिसमें कल जुमे की नमाज अदा की जाएगी। जितने भी संवेदनशील इलाके हैं उन्हें चिन्हित करके वहां फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है और उन सभी जगहों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम फैलाने अथवा सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश किये जाने पर हम आरोपियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई करेंगे।’

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *