( तस्वीर सहित )
पटना, सात जनवरी (भाषा) पटना शहर के फुलवारीशरीफ इलाके में मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया
पटना के नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) शरत आर एस ने पीटीआई-भाषा को मंगलवार को बताया कि यह मुठभेड़ कल रात फुलवारीशरीफ थाने के अंतर्गत हिंदुनी इलाके में हुई।
पुलिस ने अपराधियों के एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। मृतकों की पहचान विवेक और लाल दहिन के रूप में हुई है, जो नालंदा जिले के निवासी हैं।
शरत आर एस ने कहा, ‘आसूचना संकलन के क्रम में बीती रात्रि फुलावारीशरीफ थाना क्षेत्र के हिन्दुनी गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से लूट, सेंधमारी, चोरी इत्यादि घटनाओं में संलिप्त कुछ अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त थाना की टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर उपस्थित अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोलीबारी की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।’
उन्होंने कहा कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी जख्मी हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृत अपराधियों के खिलाफ हत्या एवं अन्य कई गंभीर आरोपों में मामले दर्ज थे।। कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल से दो पिस्टल और एक पिक-अप वाहन को जप्त किया गया है। एफएसएल टीम साक्ष्यों का संकलन कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के अन्य फरार साथियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
भाषा अनवर नरेश मनीषा
मनीषा