पुणे, 31 जनवरी (भाषा) हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के तूफानी अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 15 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढ़त बना ली।
भारत ने स्वदेश में पिछली 17 द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं नहीं गंवाई हैं।
भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम लेग स्पिनरों रवि बिश्नोई (28 रन पर तीन विकेट) और वरूण चक्रवर्ती (28 रन पर दो विकेट) तथा हर्षित राणा (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 166 रन पर सिमट गई।
हैरी ब्रूक (51) और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (39) ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन गेंदबाजों ने भारत को जोरदार वापसी दिलाई।
भारत के लिए पंड्या ने 30 गेंद में चार छक्कों और इतने ही चौकों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा दुबे (53 रन, 34 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की जिससे टीम 12 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही। मेजबान टीम ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन जुटाए।
इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जेमी ओवरटन ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टी20 रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को डकेट और फिल सॉल्ट (23) ने पहले विकेट के लिए पावर प्ले में 62 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। डकेट ने पावर प्ले की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 19 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा।
सॉल्ट ने अर्शदीप सिंह पर लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की जबकि डकेट ने इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में लगातार तीन चौके मारे।
डकेट ने अक्षर पटेल के ओवर में भी दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन बिश्नोई की गेंद को हवा में लहराकर एक्सट्रा कवर पर सूर्यकुमार यादव को आसान कैच दे बैठे।
अक्षर ने सॉल्ट को बोल्ड करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया।
बिश्नोई ने अगले ओवर में कप्तान जोस बटलर (02) को शॉर्ट थर्ड मैन पर स्थानापन्न खिलाड़ी राणा के हाथों कैच कराके इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट के 62 रन से तीन विकेट पर 67 रन किया। दुबे के सिर में गेंद लगने के बाद राणा कनकशन (सिर के गेंद लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरे।
राणा ने 12वें ओवर में अपनी दूसरी ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन (09) को विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया।
ब्रूक ने इसके बाद पारी को संभाला। उन्होंने 13वें ओवर में चक्रवर्ती की गेंद पर एक रन के साथ इंग्लैंड के रनों का शतक पूरा किया और फिर इस स्पिनर पर चौका भी मारा। उन्होंने राणा की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा।
ब्रूक ने चक्रवर्ती पर चौके के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर अर्शदीप को कैच दे बैठे। उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे।
चक्रवर्ती के इसी ओवर में ब्राइडन कार्स (00) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को छठा झटका दिया।
इंग्लैंड को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 49 रन की दरकार थी।
पदार्पण कर रहे राणा ने जैकब बेथेल (06) को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराके इंग्लैंड की संभावनाओं को बड़ा झटका दिया जबकि बिश्नोई ने जोफ्रा आर्चर (00) को बोल्ड किया।
इंग्लैंड को अंतिम दो ओवर में 25 रन की जरूरत थी।
राणा ने ओवरटन (19) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप ने महमूद (01) को अक्षर के हाथों कैच कराके भारत की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे तेज गेंदबाज महमूद ने सही साबित करते हुए दूसरा ओवर मेडन फेंका और संजू सैमसन (01), तिलक वर्मा (00) तथा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (00) के रूप में तीन विकेट चटकाए।
सैमसन एक बार फिर पुल शॉट खेलने की कोशिश में डीप स्क्वायर लेग पर ब्राइडन कार्स को आसान कैच दे बैठे।
वर्मा भी अगली गेंद में डीप थर्ड मैन पर आर्चर के हाथों लपके गए जबकि ओवर की अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार ने शॉर्ट मिड ऑन पर कार्स को आसान कैच थमाया।
भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार शुरुआती दो ओवर में तीन विकेट गंवाए।
अच्छी फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा (29) ने आर्चर पर लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि महमूद पर भी दो चौके जड़े।
रिंकू सिंह (30) ने भी आर्चर पर चौका जड़ने के बाद कार्स पर लगातार दो चौके मारे।
भारत ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 47 रन बनाए।
रिंकू ने ओवरटन पर चौके के साथ सातवें ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया।
अभिषेक हालांकि अगले ओवर में आदिल राशिद की दूसरी ही गेंद को डीप मिड विकेट पर जेकब बेथेल के हाथों में खेल गए जिससे रिंकू के साथ उनकी 45 रन की पारी का अंत हुआ। उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा।
दुबे को पहली ही गेंद पर स्लिप में बटलर ने जीवनदान दिया जिसके बाद उन्होंने राशिद पर छक्का मारा।
रिंकू ने इसके बाद एकाग्रता गंवाई और कार्स की गेंद पर डीप थर्ड मैन पर राशिद को कैच दे बैठे।
पंड्या ने आते ही कार्स पर लगातार दो चौके मारे और फिर राशिद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 14वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
पंड्या ने महमूद पर दो छक्कों के साथ तेवर दिखाए और आर्चर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। उन्होंने ओवरटन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
पंड्या हालांकि ओवरटन के इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर बटलर को कैच दे बैठे।
दुबे ने भी कार्स पर लगातार दो चौकों के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वह पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।
भाषा सुधीर
सुधीर