नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपने नेताओं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का प्रचार करने के लिए जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा ने दोनों को दिल्ली से ‘राजनीतिक रूप से बहिष्कृत’ व्यक्ति करार दिया।
भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने सरकारी स्कूलों में सुधार के उद्देश्य से राज्य सरकार की शिक्षा क्रांति के नाम पर घोटाले का आरोप लगाने वाली रिपोर्ट का हवाला दिया।
चुघ ने एक बयान में कहा, ‘‘एक बहुत ही परेशान करने वाला घोटाला सामने आ रहा है, जिसमें केजरीवाल और सिसोदिया की तस्वीर वाली उद्घाटन पट्टिकाओं और 10,000 से अधिक स्कूलों में पहले ही पूर्ण हो चुके या छोटे नवीनीकरण कार्यों के लिए समारोह आयोजित करने पर 20 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं।’’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की हार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि दिल्ली से बहिष्कृत दो लोगों का प्रचार करने के लिए आप सरकार जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है।
भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि यह चौंकाने वाला एक शर्मनाक मामला है कि पंजाब की लचर शिक्षा अवसंरचना में सार्थक सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय आप सरकार आत्म-प्रशंसा और प्रचार ‘स्टंट’ में लिप्त है।
चुघ ने आरोप लगाया कि यह पूरा अभियान ‘नामपट्ट घोटाला’ से कम नहीं है, जिसका उद्देश्य पंजाब के बच्चों के हितों की सेवा करने के बजाय जमानत पर बाहर आए आप नेताओं का प्रचार करना है।
उन्होंने पट्टिकाओं पर खर्च किए गए 20 करोड़ रुपये की उच्च स्तरीय लेखापरीक्षा और जांच कराने की मांग की और कार्यक्रम को तत्काल रोकने का आह्वान किया।
भाषा संतोष सुरेश
सुरेश