चंडीगढ़, चार अगस्त (भाषा) पंजाब सरकार ने रविवार को नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।
सरकार के आदेश के मुताबिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शेखर को अतिरिक्त मुख्य सचिव (जेल) नियुक्त किया गया है, जबकि तेजवीर सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्थानीय शासन) का पदभार ग्रहण करेंगे।
सरकारी आदेश के अनुसार, अजय शर्मा को पर्यटन एवं संस्कृति कार्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है, जबकि विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण विभाग के प्रशासनिक सचिव राहुल तिवारी को आवास, शहरी विकास एवं उर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कुमार राहुल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रशासनिक सचिव के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।
गुरप्रीत कौर सप्रा को कार्मिक विभाग का सचिव बनाया गया है तथा उन्हें सामान्य प्रशासन एवं सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। दिलराज सिंह को ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के प्रशासनिक सचिव का प्रभार सौंपा गया है।
प्रदीप कुमार को जालंधर संभाग का आयुक्त बनाया गया है।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप