लाहौर, पांच मार्च (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक खानाबदोश के अस्थायी आवास में आग लग जाने से एक महिला और कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना लाहौर से लगभग 600 किलोमीटर दूर चोलिस्तान के टोबा कासिमवाला में हुई।
‘रेस्क्यू 1122’ के अनुसार, अस्थायी आवास में जब महिला खाना बना रही थी तभी इसमें आग लग गई।
एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हवा के कारण आग अन्य अस्थायी आवास तक फैल गई, जिसके परिणामस्वरूप एक से चार वर्ष की आयु के चार बच्चों और एक महिला की झुलसने से मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने से खानाबदोशों के कई अस्थायी आवास पूरी तरह जलकर खाक हो गए और कई परिवार अपनी जान बचाने के लिए भागे।
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इस घटना पर दुख जताया और संबंधित अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को सहायता देने का निर्देश दिया।
भाषा प्रीति वैभव
वैभव