पंजाब में आतंकवादी अर्श डल्ला के चार गुर्गे गिरफ्तार |

Ankit
2 Min Read


चंडीगढ़, 16 दिसंबर (भाषा) पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने कनाडा में रह रहे आतंकवादी अर्श डल्ला और एक अन्य विदेशी हैंडलर के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से तीन पिस्तौल व 16 कारतूस बरामद किए हैं।


पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान गगनदीप सिंह, नवजोत सिंह उर्फ ​​निशु, लखविंदर सिंह और विपनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गगनदीप और नवजोत फतेहगढ़ साहिब के अमलोह के रहने वाले हैं, जो वर्तमान में खरड़ में किराये के मकान में रह रहे थे, जबकि लखविंदर पटियाला और विपनप्रीत फरीदकोट का निवासी है।

यादव ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने इस वर्ष एक और दो दिसंबर की मध्यरात्रि को मोहाली के फेज-11 स्थित कार शोरूम पर गोलीबारी की थी, जिसका उद्देश्य इसके मालिक को डराना और उससे रंगदारी वसूलना था।

उन्होंने बताया कि ऐसा आरोपियों के विदेशी हैंडलर दलजीत सिंह उर्फ ​​निंडा के इशारे पर किया गया था।

डीजीपी ने कहा कि निंडा एक हिस्ट्रीशीटर है, जो फर्जी विवरण के जरिये बनाए गए पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया था।

यादव ने कहा कि डल्ला से जुड़ा यह मॉड्यूल उसके इशारे पर पंजाब में और अपराध करने की साजिश रच रहा था।

डीजीपी ने बताया कि सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

भाषा शफीक पारुल

पारुल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *