पंजाब पुलिस ने बम संबंधी दावों को लेकर बाजवा के खिलाफ मामला दर्ज किया

Ankit
3 Min Read


चंडीगढ़, 13 अप्रैल (भाषा) पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के राज्य में 50 बम पहुंचने से संबंधी बयान को लेकर उनसे की गई पूछताछ के कुछ घंटे बाद पुलिस ने रविवार को उनके (बाजवा) खिलाफ देश की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालने वाली भ्रामक सूचना देने सहित विभिन्न आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।


सूत्रों ने बताया कि मोहाली के साइबर अपराध पुलिस थाने में बाजवा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाजवा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 197(1)(डी) (देश की संप्रभुता और एकता को खतरे में डालने वाली झूठी और भ्रामक सूचना) और 353(2) (शत्रुता और घृणा या दुर्भावना पैदा करने के इरादे से झूठे बयान देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इससे पहले दिन में पंजाब पुलिस की दो सदस्यीय टीम बाजवा के आवास पर पहुंची और उन्होंने कांग्रेस नेता से उनके दावे के संबंध में पूछताछ की।

राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता से उनके इस दावे का आधार बताने के लिए कहा और सवाल किया कि क्या उनका (बाजवा) ‘‘पाकिस्तान के साथ सीधा संबंध है।’’

बाजवा ने कहा कि उन्होंने यहां उनके आवास पर आई पुलिस टीम के साथ सहयोग किया, लेकिन बाजवा ने अपने सूत्रों का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

बाजवा ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा।

इससे पहले, मान ने बाजवा के दावों पर निशाना साधते हुए कहा कि न तो पंजाब पुलिस के खुफिया कार्यालय और न ही किसी केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने (बम संबंधी) ऐसी कोई जानकारी साझा की है।

उन्होंने कहा कि अगर बाजवा के बयान का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नेता प्रतिपक्ष बाजवा ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में दावा किया था, ‘‘मुझे पता चला है कि 50 बम पंजाब पहुंचे हैं। इनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अभी फटने बाकी हैं।’’

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) रवजोत कौर ग्रेवाल के नेतृत्व में पंजाब पुलिस की एक टीम रविवार को बाजवा के आवास पहुंची और उनसे पूछताछ की। ग्रेवाल के साथ मोहाली के पुलिस अधीक्षक हरबीर अटवाल भी थे।

एआईजी ग्रेवाल ने बाजवा के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि पुलिस टीम बाजवा के बयान के आधार का पता लगाने के लिए उनके घर पहुंची थी, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाजवा ने यह खुलासा नहीं किया है कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली… अब तक उन्होंने हमारे लिए कोई उपयोगी जानकारी नहीं दी है।’’

भाषा प्रीति नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *