पंजाब के मुख्यमंत्री मरियम नवाज |

Ankit
2 Min Read


(एम जुल्करनैन)


लाहौर, एक नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा है कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे क्योंकि वह पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।

मरियम ने बृहस्पतिवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘इमरान खान की राजनीति आखिरी सांस ले रही है। वह जेल में उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) कुछ नहीं कर पाएगी और लोग सड़कों पर आ जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह अपनी पराजय और निराशा से उबरने के लिए जेल में दिन काट रहे हैं।’’

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में हैं।

चूंकि सैन्य प्रतिष्ठान खुले तौर पर सत्तारूढ़ पीएमएल-एन का समर्थन कर रहा है, इसलिए उसकी पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि खान के सत्ता में लौटने की बहुत कम संभावना है।

संघीय विकास मंत्री अहसान इकबाल पहले ही कह चुके हैं कि खान मौजूदा सरकार के कार्यकाल तक, जो कि 2029 तक है, जेल में रहेंगे।

मरियम ने कहा, ‘‘आपका (इमरान खान) जहां हैं या घर पर बैठे रहना बेहतर है और चुप रहना चाहिए क्योंकि आप कभी सत्ता में नहीं लौटेंगे क्योंकि आप पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं।” उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी पीटीआई नेता भी अब कह रहे हैं कि पंजाब प्रगति कर रहा है।

भाषा संतोष माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *