नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की और अनाज की सुचारू खरीद और भंडारण सुनिश्चित करने के लिए राज्य से खाद्यान्न (चावल और गेहूं) की आवाजाही में तेजी लाने के लिए हस्तक्षेप की अपील की।
मुख्यमंत्री ने यहां जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें बताया कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले रबी विपणन सत्र (आरएमएस) 2025-26 के दौरान राज्य में 124 लाख टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पिछले फसल सत्र का लगभग पांच लाख टन गेहूं भी राज्य में स्टॉक किया गया है, जिसके कारण राज्य को लगभग 129 लाख गेहूं के भंडारण की व्यवस्था करनी है।
मान ने कहा कि भंडारण स्थान की भारी कमी के कारण एजेंसियों के पास उपलब्ध अधिकांश ढंके हुए स्थान को चावल के भंडारण के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भंडारण स्थान की उपलब्धता के अनुसार, राज्य को कम से कम 25 लाख टन गेहूं के लिए सीधी डिलीवरी वाली विशेष ट्रेन की आवश्यकता होगी।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा ताकि गेहूं के स्टॉक को सीधी डिलीवरी वाली विशेष ट्रेन के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर बाहर ले जाया जा सके। इसके अतिरिक्त, मान ने कहा कि चावल के लिए जगह की कमी के कारण, एफसीआई द्वारा अभी तक केवल 45 प्रतिशत चावल ही स्वीकार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक, एफसीआई के पास उपलब्ध स्थान 7.50 लाख टन का है, जबकि कुल 71.50 लाख टन चावल वितरित किया जाना बाकी है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण