पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

Ankit
3 Min Read


बठिंडा, 27 दिसंबर (भाषा) पंजाब के लुधियाना जिले में शुक्रवार को एक बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नाले में जा गिरी और इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई व 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


अधिकारियों ने बताया कि बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे और यह जीवन सिंहवाला गांव के पास लासारा नाले में गिर गई।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस तलवंडी साबो से बठिंडा जा रही थी। स्थानीय लोग यात्रियों की मदद के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि हादसे में पांच महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने भी बचाव अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी सहायता के लिए मौके पर पहुंच गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मौसम खराब था तथा दुर्घटना के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे बठिंडा के उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने कहा कि मेडिकल टीम और एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दी गई हैं।

पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

बठिंडा शहर के विधायक जगरूप सिंह गिल ने यहां सरकारी अस्पताल का दौरा किया, जहां घायलों को ले जाया गया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दुर्घटना के बाद राज्य प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

मान ने कहा, ‘मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अमरिंदर सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘बठिंडा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें आठ लोगों की जान चली गई और 26 घायल हो गए।

‘पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे तथा मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *