पंजाब के जैंतीपुर, रायमल में विस्फोट का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में मारा गया: पुलिस |

Ankit
2 Min Read


चंडीगढ़, 27 फरवरी (भाषा) अमृतसर और बटाला में विस्फोटक पदार्थों से किए गए हमले का प्रमुख आरोपी बृहस्पतिवार शाम बटाला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।


जैंतीपुर में 15 जनवरी को अमृतसर जिला परिषद के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष के आवास पर और 17 फरवरी को बटाला में पुलिस के एक कर्मी के रिश्तेदार के आवास के पास विस्फोटक पदार्थ से हमला किया गया था।

यह घटनाक्रम बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किए जाने के कुछ घंटे बाद हुआ, जिसमें इसके दो गुर्गों-बटाला के बुड्ढे दी खुई निवासी मोहित और बटाला के बसरपुरा निवासी विशाल की गिरफ्तारी हुई।

पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका में रह रहे आतंकवादी हैप्पी पासिया द्वारा इस मॉड्यूल का संचालन किया जा रहा था।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई-पाकिस्तान)’ द्वारा समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जो बटाला में हमलों के लिए जिम्मेदार थे। इसके साथ क्रमशः 15 जनवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को जैंतीपुर तथा रायमल में किए गए हमले के मामलों को सुलझा लिया है।’’

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित ने एक सुनसान जगह पर हथियार और गोला-बारूद छिपाया था, जिसकी बरामदगी के लिए उसे ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

सिंह ने बताया कि इस दौरान घायल हुए आरोपी को बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *