हैदराबाद, छह मार्च (भाषा) सत्रह वर्षीय शमी सिंगामयुम ने बुधवार को यहां हैदराबाद एफसी पर पंजाब एफसी की 3-1 की शानदार जीत के साथ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इतिहास में सबसे युवा गोल स्कोरर के रूप में इतिहास रच दिया।
पंजाब एफसी ने एलेक्स साजी के आत्मघाती गोल से 41वें मिनट में बढ़त हासिल की।
माजसेन ने 56वें मिनट में पंजाब एफसी की बढ़त दोगुनी कर दी।
पंजाब एफसी के लिए सिंगमायुम ने 86वें मिनट में तीसरा गोल दागकर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित की। 17 साल और 322 दिन की उम्र में सिंगमायुम आईएसएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए।
हैदराबाद एफसी ने स्टॉपेज टाइम (90+4वें मिनट) में रामहुलुंचुंगा की बदौलत एक गोल किया।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर