पंजाबः पराली जलाने के 219 नये मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,356 तक पहुंची

Ankit
1 Min Read


चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (भाषा) पंजाब में मंगलवार को पराली जलाने के 219 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या 2,356 हो गई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग 55 प्रतिशत कम है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।


‘पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर’ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 15 सितंबर से 29 अक्टूबर तक पंजाब में पराली जलाने के 2,356 मामले सामने आए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस तरह के 5,254 मामले दर्ज किये गये थे।

वहीं, 2022 में इसी अवधि के दौरान राज्य में पराली जलाने के 12,112 मामले दर्ज किये गये थे।

आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को राज्य में पराली जलाने के 219 मामले सामने आए, जिसमें फिरोजपुर में सबसे अधिक 45, संगरूर में 38 और पटियाला में 22 मामले दर्ज किये गये।

आंकड़ों से पता चला कि 2022 और 2023 में इसी दिन राज्य में क्रमशः 1,898 और 1,068 पराली जलाने के मामले सामने आए थे।

पंजाब में धान की खरीद जारी है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

दिलीप



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *