बेंगलुरू, 17 अक्टूबर ( भाषा ) न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षाबाधित पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भारत ने लंच तक छह विकेट 34 रन पर गंवा दिये ।
कीवी गेंदबाजों ने पहले ही घंटे में भारत के शीर्षक्रम की धज्जियां उड़ा दी । बारिश रूकने के बाद खेल शुरू होने पर यशस्वी जायसवाल (13) का विकेट भारत ने गंवाया ।
रोहित शर्मा (दो ) को टिम साउदी ने पवेलियन भेजा जबकि युवा विलियम ओ राउरकी ने विराट कोहली (0) का विकेट लिया । सरफराज खान (0) तीन गेंद और केएल राहुल ((0) छह गेंद तक टिक सके ।
ऋषभ पंत 15 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रविंद्र जडेजा खाता खोले बिना लौट गए ।
भाषा मोना
मोना