लखनऊ, 22 मार्च (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के बाद अब अवध बार एसोसिएशन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश का तबादला लखनऊ पीठ में किए जाने का विरोध किया।
अवध बार एसोसिएशन ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश का तबादला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में किये जाने पर भी विरोध जताया।
इस संबंध में बार की ओर से पारित प्रस्ताव में किसी न्यायाधीश का नाम नहीं लिया गया है।
अवध बार एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से जारी प्रस्ताव में बताया गया कि दिल्ली और उड़ीसा उच्च न्यायालय से एक-एक न्यायाधीश का इलाहाबाद उच्च न्यायालय में तबादला किए जाने की मीडिया में आ रही खबरों का संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष आरडी शाही की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई।
प्रस्ताव के मुताबिक, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उक्त दोनों न्यायाधीशों के तबादले पर अंतिम फैसला नहीं लिया है लेकिन अगर उनका तबादला इलाहाबाद या लखनऊ में होता है तो अदालतों का बहिष्कार किया जाएगा।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के तबादले का विरोध किया था।
न्यायामूर्ति वर्मा के सरकारी घर से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र