ठाणे, तीन अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक महिला को अपनी नौ वर्षीय बेटी की बेरहमी से पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सेंट्रल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अमीना सुल्तान उर्फ पूजा (35) ने बुधवार को राधा स्वामी सत्संग के पास अपने आवास पर बच्ची की पिटाई की।
उन्होंने कहा, ‘‘सुल्तान ने अपनी बेटी मरियम पर जानलेवा हमला किया और चाकू से उसके चेहरे तथा पैरों पर वार किया। उसने उसे बेलन से भी पीटा और उसकी पीठ तथा गर्दन पर भी काट लिया, जिससे बच्ची को गंभीर चोटें आईं।’’
अधिकारी ने बताया कि बच्ची के साथ इस अत्याचार को देखकर उसके पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कहा कि मरियम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि मरियम के अपने भाई-बहनों के साथ अकसर होने वाले झगड़ों के कारण सुल्तान उससे नाराज थी।’’
पुलिस ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल