जम्मू, चार मार्च (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के विधायक रामेश्वर सिंह ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि अधिकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के वादों को भी लागू करने में विफल रहे हैं।
इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मामूली बहस भी हुई।
कठुआ के बनी से विधायक रामेश्वर सिंह ने विधानसभा में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में प्रशासन जिस तरह से काम कर रहा है, वह सबसे खराब है। मैंने देखा है। भगवान न करे, ऐसा समय मुझे दोबारा न दिखे। हमारी तो बात ही छोड़िए, उन्होंने प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल की भी नहीं सुनी।’’
उपराज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पर बहस के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक ने एक नाबालिग लड़की का उदाहरण दिया, जिसने अपने क्षेत्र में स्कूल भवन की कमी के बारे में चिंता जताई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘एक नाबालिग लड़की ने स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर आवाज उठाई। यह बात प्रधानमंत्री तक पहुंची।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इसे स्वीकार किया था और वादा किया था कि एक स्कूल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि स्कूल बनाया जाएगा। उनकी बात सुनने के बाद पूरा प्रशासन वहां स्कूल बनाने के वादे के साथ पहुंचा। दो साल बाद भी वह स्कूल अब भी एक दूर की कौड़ी है। अभी तक उसका निर्माण नहीं हुआ है।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव