नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) गवार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा प्रायोजित नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने मंगलवार को 1,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा पत्र दाखिल किया।
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ में 1,200 करोड़ रुपये तक का ताजा निर्गम और बाकी 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
यह निर्गम बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिये लाया जाएगा, जिसमें रणनीतिक निवेशक हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्से का 75 प्रतिशत संस्थागत निवेशकों के लिए और 25 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा।
राष्ट्रीय अवसंरचना ट्रस्ट की स्थापना सितंबर 2023 में की गई थी और इसे मार्च 2024 में सेबी के साथ पंजीकृत किया गया। इसका उद्देश्य देश में बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण, प्रबंधन और निवेश करना है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय