काठमांडू, नौ फरवरी (भाषा) काठमांडू के पास एक स्कूल बस के पहाड़ी सड़क से 150 मीटर नीचे गिर जाने से आठ वर्षीय एक लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना काठमांडू से 20 किलोमीटर दक्षिण में दक्षिणकाली नगरपालिका के फरपिंग क्षेत्र में हुई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस के सड़क से 150 मीटर नीचे गिरने से वाहन के 35 वर्षीय चालक और आठ वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के समय बस में 3 से 12 वर्ष की आयु के 41 छात्र, एक शिक्षक सवार थे।
मामूली रूप से घायल हुए आठ छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि, शेष 32 छात्र और शिक्षक काठमांडू के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
भाषा आशीष नरेश
नरेश