काठमांडू, चार मार्च (भाषा) दक्षिणी नेपाल में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बिहार निवासी गौतम कुशवाहा (35), रंजन कुमार सिंह (30) और संजीव कुमार राम (40) को सोमवार को जीतपुर सिमारा उपमहानगरपालिका से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 170 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई।
पुलिस ने एक होटल पर छापेमारी के बाद संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
भाषा
योगेश दिलीप
दिलीप