काठमांडू, 23 अगस्त (भाषा) मध्य नेपाल में भारत की नंबर प्लेट वाली एक बस के शुक्रवार को मार्सयांगडी नदी में गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई।
वेबसाइट ‘माई रिपब्लिका डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, यह दुर्घटना तनहुन जिले के आइना पहारा में हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल के नेतृत्व में एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बचाव अभियान संचालित कर रही है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार 10-11 शव बरामद कर लिए गए हैं।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा