काठमांडू, तीन अप्रैल (भाषा) नेपाल के दक्षिणी मैदानी क्षेत्र तराई-मधेश आधारित सात राजनीतिक दलों ने बृहस्पतिवार को ‘फेडरल डेमोक्रेटिक फ्रंट’ नामक एक नया राजनीतिक गठबंधन बनाया।
जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी-नेपाल, राष्ट्रीय मधेश समाजवादी पार्टी-नेपाल, जनमत पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी (टीएमएलपी) और जनता प्रगतिशील पार्टी के प्रतिनिधियों ने यहां एक समारोह में गठबंधन की घोषणा की।
इस संबंध में जारी एक बयान के अनुसार, गठबंधन के दलों ने ‘‘अपूर्ण’’ और ‘‘त्रुटिपूर्ण’’ संविधान में संशोधन के लिए अभियान चलाने की शपथ ली।
भाषा नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार