काठमांडू, चार अप्रैल (भाषा) नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार शाम को लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए और ये मात्र तीन मिनट के अंतराल पर आए। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, जाजरकोट जिले में स्थानीय समयानुसार रात 8:07 बजे 5.2 तीव्रता का पहला भूकंप आया। इसके बाद रात 8:10 बजे 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
इसने बताया कि दोनों भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 525 किलोमीटर पश्चिम में जाजरकोट जिले के पानिक क्षेत्र में था।
पश्चिमी नेपाल के सुर्खेत, दैलेख और कालीकोट समेत पड़ोसी जिलों में भूकंप महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता के बावजूद, अभी तक इसमें किसी के हताहत होने या नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
भाषा
प्रीति पवनेश
पवनेश