नीमच, 28 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के नीमच जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में इलाज करा रहे कम से कम 19 बच्चों की तबीयत शनिवार को उस वक्त बिगड़ गई जब उन्हें कथित तौर पर एंटीबायोटिक के इंजेक्शन दिए गए। उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है।
अधिकारियों ने शनिवार रात को बताया कि बच्चों की हालत सामान्य है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने पुष्टि की कि दो से चार वर्ष उम्र के कुछ बच्चों की तबीयत शुरू में खराब हो गई थी।
सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दो से चार साल की उम्र के बच्चों को एंटीबायोटिक इंजेक्शन (आर सेफ्ट्रिएक्सोन आईपी) दिया गया था। इनमें से कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इस बात की जांच की जा रही है कि इंजेक्शन दिए जाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी या कोई और कारण है।’’
घटना के विरोध में बच्चों के माता-पिता और रिश्तेदारों के विरोध प्रदर्शन के बाद नीमच से वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने कहा कि बच्चों की सेहत अब सामान्य है।
परिजनों ने बताया कि कम से कम तीन परिवार अपने बच्चों को निजी अस्पताल ले गए, जबकि कुछ बच्चों का जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
एक रिश्तेदार मोहम्मद रशीद ने दावा किया कि एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए जाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई।
अपर जिला कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार संजय मालवीय, सिविल सर्जन महेंद्र पाटिल और अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और बच्चों के परिवार के सदस्यों को समझाने की कोशिश की।
इस बीच, एसडीएम ने कहा कि इंजेक्शन को जांच के लिए भेज दिया गया है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश