नीतीश ने पटना में जलजमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Ankit
1 Min Read


पटना, 11 अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।


मुख्यमंत्री ने इस दौरान पहाड़ी स्थित ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन और पटना सिटी के वरमुता स्थित अस्थाई ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया और जलनिकासी व्यवस्था की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के माध्यम से शहरी क्षेत्रों की जलनिकासी की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था रखें कि मानसून के दौरान तेज बारिश की स्थिति में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो।

भाषा अनवर नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *