पटना, आठ फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शनिवार को दिल्ली में जीत पर उसे बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।
जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत पर बधाई एवं शुभकामनायें। दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।’’
भाजपा ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में 48 सीट जीती हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया है।
जद(यू) ने भाजपा के सहयोगी के तौर पर बुराड़ी सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह आप के उम्मीदवार से 20,000 मतों के बड़े अंतर से हार गई।
भाषा अनवर सिम्मी
सिम्मी