पटना, 15 मार्च (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होली के अवसर पर अपने आवास पर नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात कर उन्हें होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश से मिलकर लोगों ने खुशी जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री को होली की शुभकामनाएं भी दीं।
होली के अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद संजय कुमार झा, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव सहित राज्य सरकार के कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और विधान पार्षद सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
भाषा
अनवर पारुल
पारुल