लखनऊ, 27 दिसंबर (भाषा) नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा विकासखंड और फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज विकासखंड को सितंबर 2024 की जोनवार डेल्टा रैंकिंग में क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।
बयान के अनुसार नीति आयोग-भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्यों के चयनित 500 विकास खंडों हेतु आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 42 जिलों के 68 विकासखंडों का चयन किया गया है।
केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा 500 विकासखंडों को छह जोन में बांटा गया है। इसमें उत्तर प्रदेश को जोन-2 में रखा गया है, जिसमें 85 विकासखंड शामिल हैं। नीति आयोग द्वारा संचालित 40 इंडिकेटर के आधार पर प्रत्येक त्रैमासिक डेल्टा रैंकिंग ओवरऑल तथा जोनवार जारी की जाती है।
नीति आयोग द्वारा ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में प्रथम एवं द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले विकासखंड को क्रमशः तीन करोड़ रुपये और दो करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि के साथ ही जोनवार डेल्टा रैंकिंग में प्रथम एवं द्वितीय रैंक पाने वाले विकासखंडों को क्रमशः डेढ़ करोड़ एवं एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि का प्रावधान किया गया है।
नीति आयोग की ओवरऑल डेल्टा रैंकिंग में देश के सभी राज्यों में से उत्तर प्रदेश के विकासखंड कौशांबी (कौशांबी) को जून माह 2023 में द्वितीय तथा मार्च 2024 में विकासखंड जमुनहा(श्रावस्ती) को पहला स्थान मिला था। नीति आयोग की जोनवार डेल्टा रैंकिंग में जून 2023 में उत्तर प्रदेश के विकासखंड हरैया (बस्ती) एवं विरनो (गाजीपुर) को क्रमशः पहला और द्वितीय स्थान मिला था।
सितंबर 2023 में बरेली जिले के बहेड़ी को दूसरा स्थान और मार्च 2024 में हरदोई जिले के संडीला एवं अमेठी जिले के जगदीशपुर को यह उपलब्धि हासिल हुई। जून 2024 में बाराबंकी जिले के पूरेडलई तथा फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर विकासखंड को स्थान प्राप्त हुआ है।
भाषा
आनन्द, रवि कांत रवि कांत