चडीगढ़, 25 अगस्त (भाषा) पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर रविवार को हरियाणा के झज्जर जिले में अपने गांव गोरिया पहुंचीं जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते थे।
मनु (22) स्वतंत्रता के बाद के युग में एक ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं। गांव पहुंचने पर उनका स्वागत फूल मालाओं से किया गया। वह अपने गांव के स्कूल भी गईं।
इस अवसर पर मनु ने गांव में एक स्टेडियम और एक शूटिंग रेंज स्थापित करने की वकालत की।
अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंची मनु ने बधाई देने के लिए आने वाले ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और झज्जर की विधायक गीता भुक्कल भी भाकर के स्वागत के लिए कार्यक्रम में मौजूद थीं। हुड्डा ने ओलंपिक में मनु की उपलब्धि की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें मनु पर गर्व है। ’’
कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में आती है तो वे यहां एक स्टेडियम और शूटिंग रेंज बनवाएंगे।
भाषा नमिता
नमिता